India Against Corruption

Register

  India Against Corruption > INDIA AGAINST CORRUPTION > Starters > Announcements & Events
New Topics

Team Anna Dissolved - Anna Hazare

ya i also agree with shalini .but 1 thing i woud like to add that in our country for anna .....



23


  #11  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: Utter Pradesh
: 35
:
: 4 | 0.00 Per Day


ya i also agree with shalini .but 1 thing i woud like to add that in our country for anna party, youth supporters r more then any other and, all youth r working some wer or studying accross the country so. At the time of election or voting they will not be able to caste their votes to u so u should built such an application so that they can cast their votes online i can help u in making such kind of application. if u want.


Thanks
Dhruv

.
  #12  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: kalyan
: 38
:
: 19 | 0.00 Per Day

please insure that the reservation system will no more work in country it create a difference between higher and lower class. if they want to keep reservation than it should be based on financial condition not on cast. which will evaluate every year.

also we want the candidates who got the ticket from this party must be less trhan 65 years and well educated at least a graduate.
  #13  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: Thane, Maharastra
:
: 7 | 0.00 Per Day

वे हमारे देश के सामाजिक विकास के लिए लड़ रहे हैं. हमारे कीटाणुरहित समाज साफ करने के लिए, वे केवल और केवल हम से समर्थन चाहते हैं, हमारे दैनिक आलोचना नहीं.

आप क्या कहते हैं? आप उनके साथ हैं?

अच्छे शासन होना चाहिए, तो देश आगे भविष्य में स्वतंत्रता के साथ चलेंगे
  #14  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: Thane, Maharastra
:
: 7 | 0.00 Per Day

wow dhruv.sun@gmail.com, carry on with your new system to cast vote from anywhere... go forward. its a good concept.... at least people get rid of fake voting.... go on brother
  #15  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2011
: Bangalore
: 41
:
: 18 | 0.00 Per Day

Yes, Reservation should be no more. Help the poor people by providing facilities without money e.g if some one is poor then provide them free education, free books, free transportation etc. But giving reservation in Govt jobs is injustice with deserving candidate. And yes reservation is also reason that brilliant brains of India are moving to other countries. I saw a photo in FB in which it was mentioned that 37% of Indians are working in Microsoft and a good percentage in Nasa too...because in India they give job to the reserved and in other country they give job who deserve...We need to change this too..
  #16  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: Thane, Maharastra
:
: 7 | 0.00 Per Day

and one thing to ensure that, there must be patriotismness, humanity in the selected candidate and the candidate must go through a proper verification of his or her background, if he has make any +ve diffrence towards his/her society by a good way and if then its in good way or in bad way.. candidate must pass through the main stream members ability test , whether he/she has the capacity to lead the section of his/her area... these things matter... and above all, what about the response from other people belongs to his/her society... they can assure the candidate's genuine face...


Jai Hind

Baadal sa garje hum, Marji se chale hum,
suraj sa chamke hum, Badhte chale hum
Badhte chale hum, Badhte chale hum... oh ho ho ho... oh ho ho ho...

Samrudh bharat ki oor badhte kadam..
  #17  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: Thane, Maharastra
:
: 7 | 0.00 Per Day

when RESERVE becomes DESERVE, the system flows in a good and so also our India... and also From Rural India to Shinning India, everyone gets the opportunity to make a diffrence to their country...
  #18  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: Gurgaon
:
: 3 | 0.00 Per Day
निर्णय स्वागत योग्य है, हम आपके साथ हैं, समय &

टीम अन्ना का कार्य समाप्त हो गया है

जनलोकपाल कानून सरकार बनाने के लिए राजी नहीं है। कहां तक बार-बार अनशन करते रहोगे। अब अनशन छोड़ो और देश की जनता को विकल्प दे दो। यह मांग जनता से बढ़ती गई। मैंने भी सोचा आज की सरकार से देश का भ्रष्टाचार कम नहीं हो सकता। कारण, सरकार की मंशा ही नहीं है।

जनलोकपाल कानून से भ्रष्टाचार दूर होगा। यह देशवासियों की आशा थी। लेकिन डेढ साल बीत गए। बार-बार जनता ने आंदोलन करने के बाद भी सरकार जनलोकपाल कानून लाने को तैयार नहीं। अच्छे लोगों को खोज करके जनता को विकल्प देना। यह अच्छा रास्ता है। ऐसा मुझे लगा। लेकिन होगा कैसे? यह मेरे सामने प्रश्न है।

मुझे विकल्प देने की बात करने वाले लोगों के सामने जंतर मंतर पर खुलेआम मैंने एक प्रश्न खड़ा किया। आप विकल्प की बात करते हैं। मैं देशभर में दौरे करूंगा। लोगों को जागरूक करूंगा अच्छे सदाचारी, राष्ट्रीय दृष्टिकोण है, सामाजिक दृष्टिकोण है, सेवा भाव है ऐसे लोग संसद में नहीं जाएंगे तब तक बदलाव नहीं आएगा। यह बात मुझे मंजूर है लेकिन-

1. ऐसे लोगों की खोज करने का तरीका क्या होगा?

2. विकल्प देने के लिए पार्टी बनानी होगी। उस पार्टी बनाते समय पार्टी सदस्य चुनने का तरीका क्या होगा?

3. आज अधिकांश पार्टी बोर्ड लगाती हैं। सभासद नोदनी (रजिस्ट्रेशन) का काम चालू है। भ्रष्टाचारी हो, गुंडा हो, व्यभाचारी हो, लूटारू हो इनको न देखते हुए भी सभासद बनाती है। इस प्रकार के सभासद बनाए तो इस आंदोलन का क्या होगा?

4. मैं खुद कोई पक्ष-पार्टी में नहीं बनाऊंगा। मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन जनता के सामने विकल्प देने के लिए जरूर प्रयास करूंगा।

5. आज एक चुनाव के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्चा होता है। देश को विकल्प देने के लिए इतना पैसा कहां से लाएंगे?

6. चुनाव में चुनकर आने के बाद उनकी बुद्धि का पालट हो गया तो क्या विकल्प है? कारण, जनता चुनकर देते समय अच्छा उम्मीदवार है यह समझकर ही चुनकर देती है। लेकिन कुर्सी का गुण-धर्म है कि कई लोगों की बुद्धि पलट जाती है और स्वार्थ के कारण वह भ्रष्टाचार करने लगते है। जैसे आज कई पार्टियों में दिखाई दे रहा है। उसके बारे में क्या सोच है? ऐसे लोगों की मानटरिंग करने का तरीका क्या है?

7. आज पकृति और मानवता का दोहन हो रहा है और सरकार उसे नहीं रोक रही। यह देश के लिए बड़ा खतरा है। क्या विकल्प होगा?

8. जंतर मंतर पर जो हजारों लोग आए थे उनको टीम ने पूछा कि विकल्प देना चाहिए या नहीं और सभी ने हाथ ऊपर उठाए। ये अच्छी बात है। लेकिन सिर्फ जंतर मंतर देश नहीं है। देश बहुत बड़ा है। उनकी भी राय लेना जरूरी है। मेरी अपेक्षा है। देश में 6 लाख गांव हैं। इन सभी गांव की ग्रामसभा की ग्रामसभाओं ने अपना सुझाव पारित करना है कि हम विकल्प मांगते है। इसलिए हमारी ग्रामसभा का सुझाव आपको भेजते हैं कि संसद में अच्छे लोग जाए इस बात से हमारी सहमति है। ग्रामसभा संभव नहीं है वहां पर व्यक्ति ने फार्म पर हस्ताक्षर करके कहने है कि हम विकल्प के लिए तैयार है।

9. जिस प्रकार गांव में ग्रामसभा का सुझाव होगा उसी प्रकार नगर परिषद्, नगरपालिका, महापालिका में वार्ड सभा और मोहल्ला सभा का भी सुझाव करना होगा। तब स्पष्ट होगा कि लोकसभा में अच्छे लोगों को भेजने की जनता की तैयारी है।

ऐसा होता है तो मैं अगले डेढ साल देश में सफर करूंगा। और देशवासियों को जगाऊंगा। और जनता से ही अपील करूंगा कि लोकसभा में भेजने के लिए चारित्रशील उम्मीदवार की खोज करो। खोज होने के बाद उनका सेवा भाव, चरित्र, राष्ट्र प्रेम, उनका कार्य उसकी मानटरिंग के लिए हमारे कार्यकर्ता जाएगे। उनकी जांच करेंगे। उसके बाद चयन होगा। मैंने महाराष्ट्र में यह प्रयोग किया है। विधानसभा के 12 लोग मैंने चुने थे। उसमें से 8 लोग चुनकर आए थे।

मैंने संसद में अच्छा उम्मीदवार भेजने का विकल्प देने की बात करते ही कई लोगों ने घोषणा की कि अन्ना ज़ीरो बन गए। मैं तो पहले से ही ज़ीरो हूं, मंदिर में रहता हूं, न धन न दौलत, न कोई पद, अभी भी ज़मीन पर बैठकर सादी सब्जी-रोटी खाता हूं। पहले से ही ज़ीरो है और आखिर तक ज़ीरो रहूंगा। जो पहले से ज़ीरो है उसको ज़ीरो क्या बनाएगे? जिसको कहना है वो कहता रहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। आजतक 25 साल में मेरी बदनामी करने के लिए कम से कम 5 किताबें लिखी गई। कई अखबार वालों ने बदनामी के लिए अग्रलेख (संपादकीय) लिखे है। लेकिन फक़ीर आदमी की फक़ीरी कम नहीं हुई। इस फक़ीरी का आंनद कितना होता है? यह बदनामी करने वाले लोगों को फक़ीर बनना पड़ेगा तक समझ में आएगा। एक बात अच्छी हुई की जितनी मेरी निंदा हुई। उतनी ही जनता और देश की सेवा करने की शक्ति बढ़ी। आज 75 साल की उम्र में भी उतना ही उत्साह है। जितना 35 साल पहले काम करते वक्त था। देश का भ्रष्टाचार कम करने के लिए जनलोकपाल कानून बनवाने के लिए कई बार आंदोलन हुए। 4 बार अनशन हुए। लेकिन सरकार मानने के लिए तैयार नहीं इसलिए टीम ने निर्णय लिया अनशन रोककर विकल्प देना पड़ेगा।

सरकार से जनलोकपाल की मांग का आंदोलन रुक गया लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है। पहले सरकार से जनलोकपाल कानून की मांग करते रहे। सरकार नहीं करती इसलिए जनता से ही अच्छे लोग चुनकर संसद में भेजना और जनलोकपाल बनाने का आंदोलन शुरू करने का निर्णय हो गया। अगर जनता ने पीछे डेढ साल से साथ दिया, वह कायम रहा तो जनता के चुने हुए चरित्रशील लोग संसद में भेजेगे। और जनलोकपाल, राइट टू रिजेक्ट, ग्रामसभा को अधिकार, राइट टू रिकॉल जैसे कानून बनवाएंगे। और आने वाले 5 साल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण पक्ष और पार्टी से नहीं जन सहभाग से करेंगे। 2014 का चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए जनता के लिए आखिरी मौका है। इस चुनाव के बाद फिर से ऐसा मौका मिलना मुश्किल है। कारण, इस वक्त देश जाग गया है। अभी नहीं तो कभी नहीं। मैंने बार-बार बताया है कि मेरा जीवन समाज और देश सेवा में अर्पण किया है। इस वक्त जनता का साथ नहीं मिला तो नुकसान अन्ना का नहीं जनता का होगा। अन्ना तो एक फक़ीर है और मरते दम तक वो फक़ीर ही रहेगा। मैंने अच्छे लोग चुनकर संसद में भेजने का विकल्प दिया है। लेकिन मैं पक्ष-पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। चुनाव भी नहीं लडूंगा। जनता को जनलोकपाल का कानून देकर मैं महाराष्ट्र में अपने कार्य में फिर से लगूंगा। पार्टी निकालने वाले लोगों को भी मैंने बताया है। पार्टी बनाने के बाद भी यह आंदोलन ही रहे। पहले आंदोलन में सरकार से जनलोकपाल कानून मांग रहे थे। अब आंदोलन जारी रखते हुए जनता के सहयोग से अच्छे लोगों को चुनाव में खड़ा करके संसद में भेजो और कानून बनाओ। दिल और दिमाग में सत्ता न रहे, राज कारण न रहे, यह देश की देशवासियों की सेवा समझकर करो। अगर सत्ता और पैसा दिमाग में आ गया तो दुसरी पक्ष-पार्टी और अपनी पार्टी में कोई फर्क नहीं रहेगा। जिस दिन मुझे दिखाई देगा कि देश की समाज की सेवा दूर गई और सिर्फ सत्ता और पैसा का प्रयास हो रहा है। उसी दिन मैं रुक जाऊंगा। आगे नहीं बढूंगा। क्योंकि मैंने समाज और देश की भलाई के लिए विकल्प देने का सोचा है। मेरा जीवन उन्हीं की भलाई के लिए है।

आज टीम अन्ना का कार्य हम लोगों ने समाप्त किया है। जनलोकपाल के कार्य के लिए टीम अन्ना बना गई थी। सरकार से संबंध् नहीं रखने का निर्णय लिया है। इस कारण आज से टीम अन्ना नाम से चला हुआ कार्य समाप्त हो गया है और अब टीम अन्ना समिति भी समाप्त हुई है।

भवदीय,

कि. बा. उपनाम अण्णा हज़ारे
----------------

श्री अण्णा जी ,

मैं आपके इन निर्णयों का ह्रदय से स्वागत करता हूँ i जैसा कि आपने कहा, ये हमारा आखिरी मौका है अपने देश से भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करके एक नयी दिशा देने का i हम इसके लिए मेहनत करेंगे i मैं अपने इंस्टिट्यूट के छात्रों, अपने मित्रों, और बच्चों को भी इस दिशा में प्रेरित करता रहूँगा i जंतर-मंतर के उस उत्साह को जो मैंने खुद देखा और महसूस किया है , उसको इस स्वराजनितिक अभियान में भी कायम रखने का मेरा दृढ निश्चय है i राजनीति ( सही मायने में स्वराजनिती ) तो स्वाभाविक है, उतना ही जितना सामाजिक i दोनों मानव विकास के एक ही सिक्के के दो पहलू हैं i आपके आन्दोलन में यह एक दौर से दुसरे दौर में स्वाभाविक तौर से आया है जब राजनीति करने वाले अपने गंभीर दायित्व को भूल चुके हैं i विश्व में और इतिहास में ऐसे कुछेक अच्छे उदाहरण हैं जहां सामाजिक और राजनितिक आन्दोलन साथ साथ चले हैं और वो भी काफी मानवीय सफलता के साथ i राजनीति के सार्थकता को भ्रष्टाचारी राजनीतिज्ञों ने बर्बाद किया है i लेकिन अच्छे लोग इसमें उतरें, इसमें कैसी बुराई हो सकती है i मेरी समझ में ये आपकी बात बिलकुल उचित है और इस बात की आलोचना अब बिलकुल व्यर्थ है i आम आदमी इस बात को समझता है i

१६ वर्ष अमेरिका में रहने के पश्चात, मैं अपने भारत के जन्मभूमि पर, मानवीय गुणों पर आधारित सामाजिक शैक्षिक और आर्थिक उत्थान का कार्य करने पिछले दो सालों से अपने देश वापस आया हूँ i आपके आन्दोलन ने मुझे सबसे ज़्यादा प्रेरित किया है और इसका मैं शुक्रगुज़ार हूँ i यह पूराआन्दोलन विवेक और निश्चय के साथ हो कर रहेगा i आम आदमी का उत्साह आपके साथ होता दिख रहा है i

हमारे तिरंगे का अशोक चक्र इस बात का साक्षी है की एक खुशहाल सामाजिक, स्वराजनितिक और आर्थिक व्यवस्था, जो व्यक्तिगत और सामाजिक न्याय और करूणा पर आधारित हो , उसका बनना संभव है अब तो यह सुनिश्चित लगता है क्यूंकि आम आदमी अब सच में जागृत हो रहा है i अपनी सहजता से आपने जागने की बिगुल बजायी है i हर मनुष्य की क्षमता असीम है ... हर जीवन एक बेमिसाल देन है - इस सिद्धांत पर पूरा विश्वास रखकर, जन-जागरण के काम को हमें जारी रखना चाहिए और हम रखेंगे i

आपका सहयात्री

हर्षवर्धन मिश्रा
  #19  
08-06-2012
Junior Member
 
: Aug 2012
: Utter Pradesh
: 35
:
: 4 | 0.00 Per Day

wow dhruv.sun@gmail.com, carry on with your new system to cast vote from anywhere... go forward. its a good concept.... at least people get rid of fake voting.... go on brother
if ill get opportunity ill do that but its not so easy as u no our politicians will never want such kind of things cos it will be a transparent procedure to elect a candidate from any wer from India or abroad
  #20  
08-06-2012
Junior Member
 
: Mar 2011
: South Delhi
: 63
:
: 10 | 0.00 Per Day

टीम अन्ना का कार्य समाप्त हो गया है

It was a Divine Will, Nothing to worry.


जनलोकपाल कानून सरकार बनाने के लिए राजी नहीं है। कहां तक बार-बार अनशन करते रहोगे। अब अनशन छोड़ो और देश की जनता को विकल्प दे दो। यह मांग जनता से बढ़ती गई। मैंने भी सोचा आज की सरकार से देश का भ्रष्टाचार कम नहीं हो सकता। कारण, सरकार की मंशा ही नहीं है।

Respected Anna ji, I was with you at Jantar Mantar on 2nd April 2011, ( Refer my Profile picture ).

Stage 1 , that bringing an awareness to the Masses was Must and that Objective has been achived.

Point to be Noted : If you request a Crimnal, to make a Law against the Crime that he/ she had Committed, Will he / she ever make a Law ?? Never

Public saab Janti hai aaur Samjhdaar bhi hai , that's a reason the attendence in your last Public meeting was low.

जनलोकपाल कानून से भ्रष्टाचार दूर होगा। यह देशवासियों की आशा थी। लेकिन डेढ साल बीत गए। बार-बार जनता ने आंदोलन करने के बाद भी सरकार जनलोकपाल कानून लाने को तैयार नहीं।

Why a Gang of Crimnals will bring a Law against a Crime , that they had committed ?

अच्छे लोगों को खोज करके जनता को विकल्प देना। यह अच्छा रास्ता है। ऐसा मुझे लगा।

Good , That's what lot's of People were already thinking.

लेकिन होगा कैसे? यह मेरे सामने प्रश्न है।

No Problem's SIR,

मुझे विकल्प देने की बात करने वाले लोगों के सामने जंतर मंतर पर खुलेआम मैंने एक प्रश्न खड़ा किया। आप विकल्प की बात करते हैं।

I-M-POSSIBLE and not Impossible.

मैं देशभर में दौरे करूंगा। लोगों को जागरूक करूंगा अच्छे सदाचारी, राष्ट्रीय दृष्टिकोण है, सामाजिक दृष्टिकोण है, सेवा भाव है ऐसे लोग संसद में नहीं जाएंगे तब तक बदलाव नहीं आएगा। यह बात मुझे मंजूर है लेकिन-

Very Good Idea, but very time consuming and we are running against a time.

1. ऐसे लोगों की खोज करने का तरीका क्या होगा?

Like any Job , they have to apply , Ask for thier CV , get it verified by an Independent set of Detectives ( apply Chanakya Niti ) , Cross Check Verify , References. Prepare your Own set of application form. A Good Human Resourse Person can assist in it's drafting.

They can apply for Gross Root Level and going up in the hierarchy.

2. विकल्प देने के लिए पार्टी बनानी होगी। उस पार्टी बनाते समय पार्टी सदस्य चुनने का तरीका क्या होगा?

Thier Past record, Performance and future comitments are some idicators.

3. आज अधिकांश पार्टी बोर्ड लगाती हैं। सभासद नोदनी (रजिस्ट्रेशन) का काम चालू है। भ्रष्टाचारी हो, गुंडा हो, व्यभाचारी हो, लूटारू हो इनको न देखते हुए भी सभासद बनाती है। इस प्रकार के सभासद बनाए तो इस आंदोलन का क्या होगा?

Anna ji, With due respect , Filteration of Bad Elements have to be done at every stage , while inviting applications for responsible positions. We have to take Gudience from Archarya Chanakya ji and his Neeti's. ( Policies )

4. मैं खुद कोई पक्ष-पार्टी में नहीं बनाऊंगा। मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन जनता के सामने विकल्प देने के लिए जरूर प्रयास करूंगा।

I am also willing to give you a back office support for building an Organization and will not like contest or stand for any postion of power.

5. आज एक चुनाव के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्चा होता है। देश को विकल्प देने के लिए इतना पैसा कहां से लाएंगे?

Anna ji, Aap kai hi sabad hai - URJAA mujhe aap loggo sai aa rahi hai. Rupayaa & Paisa is also a form or URJAA. It is required , but its importance shouldn't be prime.

6. चुनाव में चुनकर आने के बाद उनकी बुद्धि का पालट हो गया तो क्या विकल्प है? कारण, जनता चुनकर देते समय अच्छा उम्मीदवार है यह समझकर ही चुनकर देती है। लेकिन कुर्सी का गुण-धर्म है कि कई लोगों की बुद्धि पलट जाती है और स्वार्थ के कारण वह भ्रष्टाचार करने लगते है। जैसे आज कई पार्टियों में दिखाई दे रहा है। उसके बारे में क्या सोच है? ऐसे लोगों की मानटरिंग करने का तरीका क्या है?

Anna ji , First a Bill to be passed on a Right to Recall and other small bills that will take care of a Loop hole's like this, instead of straight away jumping to Jan Lok Pal Bill, in my opinion, but you are a final decision making authourity.

We have to be very careful in our fiteration proccess also, to weed out Parasites & Pollutants kinds of elements that may cause disease to the system.


7. आज पकृति और मानवता का दोहन हो रहा है और सरकार उसे नहीं रोक रही। यह देश के लिए बड़ा खतरा है। क्या विकल्प होगा?

Sirji, In every adversity thier is a seed of equal or better oppourtunity.
F.E.A.R = Future Expections Apearing Real
Change your Mind Set ,
Jo bhi hoga , Saab kai Bhalle kai liya hoga !!



8. जंतर मंतर पर जो हजारों लोग आए थे उनको टीम ने पूछा कि विकल्प देना चाहिए या नहीं और सभी ने हाथ ऊपर उठाए। ये अच्छी बात है। लेकिन सिर्फ जंतर मंतर देश नहीं है। देश बहुत बड़ा है। उनकी भी राय लेना जरूरी है। मेरी अपेक्षा है। देश में 6 लाख गांव हैं। इन सभी गांव की ग्रामसभा की ग्रामसभाओं ने अपना सुझाव पारित करना है कि हम विकल्प मांगते है। इसलिए हमारी ग्रामसभा का सुझाव आपको भेजते हैं कि संसद में अच्छे लोग जाए इस बात से हमारी सहमति है। ग्रामसभा संभव नहीं है वहां पर व्यक्ति ने फार्म पर हस्ताक्षर करके कहने है कि हम विकल्प के लिए तैयार है।

Very Good , we have to take Farmers , Laboures and common man on a Street along with us.


9. जिस प्रकार गांव में ग्रामसभा का सुझाव होगा उसी प्रकार नगर परिषद्, नगरपालिका, महापालिका में वार्ड सभा और मोहल्ला सभा का भी सुझाव करना होगा। तब स्पष्ट होगा कि लोकसभा में अच्छे लोगों को भेजने की जनता की तैयारी है।

Its Essential


ऐसा होता है तो मैं अगले डेढ साल देश में सफर करूंगा।

Good , get connected but it will be very time consuming & tiring.

Suppose , If you POP off what will happen Anna Ji?

A System & Organization is to be Created first, Blue Print to be Prepared, Action plan to be Chalked out, Forces to be Galvanized towards the final GOAL.


और देशवासियों को जगाऊंगा। और जनता से ही अपील करूंगा कि लोकसभा में भेजने के लिए चारित्रशील उम्मीदवार की खोज करो।

Janta is aleady aware of this, Please & Kindly use your time as mentioned above.
Priorities have to be organized


खोज होने के बाद उनका सेवा भाव, चरित्र, राष्ट्र प्रेम, उनका कार्य उसकी मानटरिंग के लिए हमारे कार्यकर्ता जाएगे। उनकी जांच करेंगे। उसके बाद चयन होगा। मैंने महाराष्ट्र में यह प्रयोग किया है। विधानसभा के 12 लोग मैंने चुने थे। उसमें से 8 लोग चुनकर आए थे।

We share Common views and you have already expriemented with it , GOOD.

मैंने संसद में अच्छा उम्मीदवार भेजने का विकल्प देने की बात करते ही कई लोगों ने घोषणा की कि अन्ना ज़ीरो बन गए। मैं तो पहले से ही ज़ीरो हूं, मंदिर में रहता हूं, न धन न दौलत, न कोई पद, अभी भी ज़मीन पर बैठकर सादी सब्जी-रोटी खाता हूं। पहले से ही ज़ीरो है और आखिर तक ज़ीरो रहूंगा। जो पहले से ज़ीरो है उसको ज़ीरो क्या बनाएगे? जिसको कहना है वो कहता रहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

SIRji , ZERO has got a huge Power !! exp : 1/0 = Infinite ,

All the Modern Mathmatics & Science acknowledge the discovery of ZERO ( 0 ) by India, for its advancement.

In Spritual Terms , any one who can achive a state of Mind Less Ness ( i.e a state of Shunya ) , reaches enlightment and is closest to the GOD.



आजतक 25 साल में मेरी बदनामी करने के लिए कम से कम 5 किताबें लिखी गई। कई अखबार वालों ने बदनामी के लिए अग्रलेख (संपादकीय) लिखे है। लेकिन फक़ीर आदमी की फक़ीरी कम नहीं हुई। इस फक़ीरी का आंनद कितना होता है? यह बदनामी करने वाले लोगों को फक़ीर बनना पड़ेगा तक समझ में आएगा। एक बात अच्छी हुई की जितनी मेरी निंदा हुई। उतनी ही जनता और देश की सेवा करने की शक्ति बढ़ी। आज 75 साल की उम्र में भी उतना ही उत्साह है। जितना 35 साल पहले काम करते वक्त था। देश का भ्रष्टाचार कम करने के लिए जनलोकपाल कानून बनवाने के लिए कई बार आंदोलन हुए। 4 बार अनशन हुए। लेकिन सरकार मानने के लिए तैयार नहीं इसलिए टीम ने निर्णय लिया अनशन रोककर विकल्प देना पड़ेगा।


It is a need of an Hour



सरकार से जनलोकपाल की मांग का आंदोलन रुक गया लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है। पहले सरकार से जनलोकपाल कानून की मांग करते रहे। सरकार नहीं करती इसलिए जनता से ही अच्छे लोग चुनकर संसद में भेजना और जनलोकपाल बनाने का आंदोलन शुरू करने का निर्णय हो गया। अगर जनता ने पीछे डेढ साल से साथ दिया, वह कायम रहा तो जनता के चुने हुए चरित्रशील लोग संसद में भेजेगे। और जनलोकपाल, राइट टू रिजेक्ट, ग्रामसभा को अधिकार, राइट टू रिकॉल जैसे कानून बनवाएंगे। और आने वाले 5 साल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण पक्ष और पार्टी से नहीं जन सहभाग से करेंगे।

Absolutely Correct and a proper path

2014 का चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए जनता के लिए आखिरी मौका है। इस चुनाव के बाद फिर से ऐसा मौका मिलना मुश्किल है। कारण, इस वक्त देश जाग गया है। अभी नहीं तो कभी नहीं। मैंने बार-बार बताया है कि मेरा जीवन समाज और देश सेवा में अर्पण किया है। इस वक्त जनता का साथ नहीं मिला तो नुकसान अन्ना का नहीं जनता का होगा। अन्ना तो एक फक़ीर है और मरते दम तक वो फक़ीर ही रहेगा। मैंने अच्छे लोग चुनकर संसद में भेजने का विकल्प दिया है। लेकिन मैं पक्ष-पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। चुनाव भी नहीं लडूंगा। जनता को जनलोकपाल का कानून देकर मैं महाराष्ट्र में अपने कार्य में फिर से लगूंगा। पार्टी निकालने वाले लोगों को भी मैंने बताया है। पार्टी बनाने के बाद भी यह आंदोलन ही रहे। पहले आंदोलन में सरकार से जनलोकपाल कानून मांग रहे थे। अब आंदोलन जारी रखते हुए जनता के सहयोग से अच्छे लोगों को चुनाव में खड़ा करके संसद में भेजो और कानून बनाओ। दिल और दिमाग में सत्ता न रहे, राज कारण न रहे, यह देश की देशवासियों की सेवा समझकर करो। अगर सत्ता और पैसा दिमाग में आ गया तो दुसरी पक्ष-पार्टी और अपनी पार्टी में कोई फर्क नहीं रहेगा। जिस दिन मुझे दिखाई देगा कि देश की समाज की सेवा दूर गई और सिर्फ सत्ता और पैसा का प्रयास हो रहा है। उसी दिन मैं रुक जाऊंगा। आगे नहीं बढूंगा। क्योंकि मैंने समाज और देश की भलाई के लिए विकल्प देने का सोचा है। मेरा जीवन उन्हीं की भलाई के लिए है।

I agree with you Completely , Anna ji.



आज टीम अन्ना का कार्य हम लोगों ने समाप्त किया है। जनलोकपाल के कार्य के लिए टीम अन्ना बना गई थी। सरकार से संबंध् नहीं रखने का निर्णय लिया है। इस कारण आज से टीम अन्ना नाम से चला हुआ कार्य समाप्त हो गया है और अब टीम अन्ना समिति भी समाप्त हुई है।

It's a Divine Will and what ever Team Anna Has done it , I am thankfull to the entire Team and all those who have worked & slogged tirelessly , physically & Mentally over last 2 years and may be more.

Stage 1 is Over and now we have to move over to Stage 2 to achive our desired Goals to have a Corrupion Free India and all the Indians.

भवदीय,

कि. बा. उपनाम अण्णा हज़ारे

Thanks and with Regards

Rakesh

 




India Against Corruption
India Against Corruption is a PUBLIC Forum, NOT associated with any organisation(s).
DISCLAIMER: Members of public post content on this website. We hold no responsibility for the same. However, abuse may be reported to us.

Search Engine Optimization by vBSEO 3.6.0