India Against Corruption

Register

  India Against Corruption > CONSUMER MOVEMENT > Consumer Complaints Forum

"भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहì

"भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा" ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का. स्विस बैंक .....


« - | corporate thieving »


  #1  
03-11-2011
Junior Member
 
: Feb 2011
: 36
:
: 1 | 0.00 Per Day
"भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहì



"भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"

ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280
लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक में जमा है.

ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.
या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है.
या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है.
ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है.
ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो.

यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा सोचिये हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने
कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2010 तक जारी है.
अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा.
मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है.
एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है.
यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार
करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है.

भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा
हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है .

हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है.
हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - cwg घोटाला, २ जी
स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घो टाले
अभी उजागर होने वाले है ........

इसे इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे
पढ़े ...
  #2  
03-14-2011
Junior Member
 
: Mar 2011
: 36
:
: 2 | 0.00 Per Day

We will not let these politician to fulfill their dreams ......
  #3  
03-24-2011
Moderator
 
: Mar 2011
: Patna
: 73
:
: 219 | 0.05 Per Day

Therefore, we must rise like a phoenix and show to these politicians and the world at large that we can achieve what we profess. We must move forward to rid the nation of the corrupt whether they politicians or their henchmen or anyone else in any garb hiding and residing in any part of the country/world and stashing away the ill-acquired money. We must therefore follow the leadership of Anna Hazare and others who have taken it upon themselves to bring back the money siphoned off from our country.
  #4  
03-25-2011
Junior Member
 
: Mar 2011
: 37
:
: 2 | 0.00 Per Day

If somehow Civil Services aspirants are rather briefed on Jan Lokpal Bill, that I feel will make more impact than anything. Not only we'll be addressing the ones, who have firm feeling for their nation but also the future officials themselves. Lets catch them young and raw, and before they can fall into the trap of Corruption.

 



India Against Corruption
India Against Corruption is a PUBLIC Forum, NOT associated with any organisation(s).
DISCLAIMER: Members of public post content on this website. We hold no responsibility for the same. However, abuse may be reported to us.

Search Engine Optimization by vBSEO 3.6.0