View Single Post
  #1  
09-22-2011
abhiru
Junior Member
 
: Sep 2011
: Ahmedabad
:
: 6 | 0.00 Per Day
Bad Publicity is hampering the Movement. Act fast.

Dear Annaji

With continuation to my earlier message. This kind of or similar posts are all over on social networking sites and seriously raising questions on Anna and his team. Please take some action to stop all this nonsense. It will kill this great movement against corruption. Please release some pre written statement or do the press conference immediately to remove all these thinking among people.

अन्ना से ११ प्रश्न -
आत्म चिंतन कीजिये और इन सवालों का उत्तर जानने की कोशिश कीजिये

१. अन्ना मोदीजी के उपवास के क्यूं खिलाफ हैं?

२. अन्ना अडवाणी की रथ यात्रा जो की भ्रष्टाचार के खिलाफ है, वो उसके बारें में इतने
मूर्खतापूर्ण बयान क्यूं दे रहें है?

३. अन्ना को ऐसा क्यूं लगने लगा है?की,भ्रष्टाचार और जनलोकपाल उनका copyright है और
इसके बाबत वो या उनकी टीम ही बोल सकती है, बाकि और कोई नहीं?

४. अन्ना ने जन लोकपाल के नाम का ड्रामा क्यूं किया, जबकि हकीकत में कुछ हुआ नहीं.
हालाँकि वो होना नहीं था पर फिर भी, जनता को क्यूं गुमराह किया?

५. जब मुसलमान जनता देश के साथ है, फिर बुखारी जैसे सड़क छाप नेता को मनाने का
कदम क्यूं उठाया गया?

६. किस आधार पर सोनिया गाँधी को सलाह दी गयी की वो इंदिरा गाँधी की तरह बने? एक
तरफ अन्ना ढींगे हांकते है की हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहें फिर इंदिरा गाँधी
का उधारण क्यूं? जबकि इंदिरा गाँधी हर तरह से एक भ्रष्ट महिला थी.और अगर कांग्रेस में
से ही उधारण देना था तो शास्त्रीजी का क्यूं नहीं? उनके २ साल के राज में एक भी घोटाला
नहीं हुआ?

७. बीजेपी को भ्रष्टाचार में Ph.D और कांग्रेस को graduate !! किस आधार पर? अन्ना को
अगर जानकारी नहीं है तो क्यूं दिग्विजय सिंह की तरह बात कर रहें है. अन्ना अगर
अनपढ़ हैं, अगर इतिहास और भूगोल नहीं पढ़े हैं, ना सही पर इनकी टीम के सदस्य तो पढ़े
लिखे हैं उनसे पूछ कर इस तरह के मूर्खतापूर्ण वक्तव्य दिए होते

८. जब अन्ना की रसोई ABVP वाले चला रहें थे, तब अन्ना ने क्यूं नहीं बंद करवाई?

९. अन्ना/टीम इतनी मूर्खतापूर्ण बातें क्यूं और कैसे बोल लेती है? इनको देख कर अनानयास
ही दिग्विजय, मनहूस और कपिल चप्पल की याद आ जाती है.

१०. बीजेपी, रामदेव, संघ, ABVP की मदद से ही अन्ना के आन्दोलन को ताकत मिली, अन्ना
ये बात कब पहचानेंगे?

११. क्या वो जानते हैं, कांग्रेस के किस नेता का इस "अन्ना की नौटंकी" के पीछे दिमाग है?
क्यूंकि अन्ना/टीम में इतनी काबिलियत नहीं है की ऐसी नौटंकी प्लान कर सकें, ये तो
किसी बहुत ही नीच और निकृष्ट आदमी की सोच हो सकती है?

इस देश की जनता ने समर्थन, अन्ना/टीम की वजह से नहीं बल्कि, उनके आन्दोलन के उद्देश्य को देख कर दिया था. परन्तु अब इस उद्देश्य में खोट दिखने लगी है.

Hoping for quick response.

Your Soldier in fight against Corruption.

Abhishek Jain
+919898485609 & + 918000166651