क्*या सचमुच लोग करप्*शन के खिलाफ लडना चाहते
सारे फोरम के सदस्*यों को नमस्*कार
मेरा सभी लोगों से एक सवाल है क्*या सचमुच आम आदमी करप्*शन से लड़ना चाहता है क्*योंकि मैंने देखा है आम आदमी भी मौका पड़ने पर कोई मौका चूकना नहीं चाहता है सरकारी अस्*पताल चले जाइऐ वहा सिर्फ वहीं जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होता है लेकिन यहा एक एक काम के लिए पैसा देना पड़ता है और तो और पोस्*टपार्टम में आपने देखा होगा किसी का जवान बेटा या बेटी सुसाईड कर लेता है उस पर क्*या बीतती है लेकिन यहा के स्*वीपर बिना रिश्*वत लिए कोई काम नहीं करते उनमें कोई मानवता नाम की चीज ही नहीं बची है
एक और उदाहरण कृषि मंडी का है यहा पर आम आदमी यानि हमाल जब तक आप रिश्*वत नहीं दोंगे आपके बोरे नहीं तोलेगा जबकि उन्*हें खरीददार भी पैसे देता है नह*ीं दोगे तो सबसे आखिर में आपका माल नपेगा और उसमें भी कचरा है मिट्टी है जैसे नुक्*स निकाले जाएगे
नगरपालिका का एक नल वाला जब रिश्*वत दो तो ही आपका नल ठीक करेगा जबकि उसे भी गड्डा खोदने के लिए नगरपालिका से तनख्*वाह मिलती है
बस एक ही बात कह सकता हूँ मेरा भारत महान है और हजारे जैसे लोग सिर्फ अपना जीवन हीं नहीं अपना सबकुछ इस देश के लिए लगा चुके है काश ऐसे 10000 लोग इस देश में और पैदा हो जाए
जयहिन्*द
|